
'गदर' एक्ट्रेस Amisha Patel पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर' फिल्म में सकीना मैडम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही एक बार फिर 'गदर 2' में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वो इन दिनों शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जो काफी चौंकाने वाली है. बताया जाता है कि अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
जी हां, ये मामला मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है, जहां उनको एक कार्यक्रम में जाना था. अमिषा पर एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. अमीषा पटेल पर आरोप है कि 'उन्होंने कार्यक्रम में आने के लिए अच्छी-खासी फीस तो ले ली, लेकिन कार्यक्रम में वो केवल 3 मिनट ही रुकी और वाप चली गईं'.
वहीं इस मामले में अपना बचाव करते हुए अमीषा ने कहा कि 'उन्हें उस कार्यक्रम में जान का खतरा था और आयोजकों ने बहुत बुरी तरह से कार्यक्रम को आयोजित किया था'. इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस मामले के बारे में लिखा था. उन्होंने लिखा कि '23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में नवचंडी महोत्सव 2022 में उन्होंने भाग लिया था, लेकिन स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट और अरविंद पांडे ने इस कार्यक्रम का आयोजन ठीक से नहीं कियाट'.
साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि 'मैं स्थानीय पुलिस का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की'. अमीषा ने इस कार्यक्रम में अपनी जान को भी खतरा बताया था. बता दें कि इससे पहले भी अमीषा पटेल कानूनी पचड़े में फंस चुकी हैं. इससे पहले भी उन्हें 32 लाख रूपये के चेक बाउंस के मामले में अदालत ने वारंट जारी किया गया था.
इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनको सोशल मीडिया पर मिलियन में फैंस फॉलो करते हैं. इसके अलावा उनके काम की बात करें तो, वो काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो 'गदर 2' से एक बार फिर कमबैक कर रही हैं.
Updated on:
27 Apr 2022 04:47 pm
Published on:
27 Apr 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
