दिव्या भारती से लेकर आमिर खान तक, अपनी शादी क्यों छुपाते रहे सेलेब्स?
नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 04:20:43 pm
बॉलीबुड में पैपराजी और क्रेजी फैंस से इन सितोरों ने अपनी शादी को रखा सीक्रेट। उनकी शादी की खबर उनके अपने रिश्तेदारों और दोस्तों तक को नहीं हुई थी


शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। आम से लेकर खास तक की जिंदगी को प्रभावित करने वाला ये समारोह समाज में सबसे ज्यादा प्रचलित और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन दो लोग अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करते हैं। उनके परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त इस खास पल के गवाह बनते हैं। इस वक्त बॉलीवुड के गलियारों में भी एक शादी समारोह की चर्चा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। जी हां, बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) होने जा रही है. दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। लेकिन इस वेडिंग को किसी सीक्रेट मिशन की तरह रखा गया है। वेडिंग सेरेमनी में बुलाए गए गेस्ट से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन कराया गया है। इसके साथ ही नो फोन पॉलिसी लागू की गई है, ताकि कोई वहां से तस्वीरें, वीडियो या सूचनाएं लीक न कर सके। यहां तक कि गेस्ट को भी सीक्रेट कोड दिया गया है।