scriptWhen Nargis Dutt got angry on actress Rekha and calls her a witch | जब नरगिस दत्त ने रेखा को बताया था ‘डायन’- जानें क्या थी वजह | Patrika News

जब नरगिस दत्त ने रेखा को बताया था ‘डायन’- जानें क्या थी वजह

Published: Dec 06, 2021 02:57:57 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार रेखा पर एक्ट्रेस नरगिस का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रेखा को ‘डायन’ तक कह दिया था।

When Nargis Dutt got angry on actress Rekha and calls her a witch
Nargis and Rekha
नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने जहां अपने अंदाज और एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई। वहीं, रेखा अपनी निजी जिंदगी और अफेयर से जुड़ी खबरों के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं थीं। रेखा को इंडस्ट्री के लोग ही ताने सुनाया करते थे। जिसमें संजय दत्त की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का नाम शामिल हैं। एक बार नरगिस का रेखा पर गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने रेखा को ‘डायन’ तक कह दिया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.