22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन को शूटिंग के पहले दिन ही ऐसे पता चल जाता है कि फिल्म फ्लॉप होगी या हिट

अजय की फिल्म 'रेड' अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 22, 2018

Ajay devgn

Ajay devgn

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही उन्हें पता चल जाता है कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। अजय की फिल्म 'रेड' अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म के सफल होने का पता शूटिंग के पहले दिन ही चल जाता है। अजय ने कहा कि उन्हें 'एक्शन-जैक्शन','मैं ऐसा ही हूं', राम गोपाल वर्मा की आग जैसी फिल्मों के शूट के दौरान ही पता चल गया कि इन फिल्मों का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा, 'जब मैं अपनी शुरू होने वाली किसी भी फिल्म के सेट पर पहले दिन जाता हूं, तब यह बात अच्छी तरह समझ जाता हूं कि इस फिल्म का भविष्य क्या होगा... मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है। फिल्म से जुड़े और मेरे करीबियों के कहने पर मैं फिल्म शूट तो करता हूं, लेकिन फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करता, क्योंकि फिल्म का हश्र क्या होगा पता चल जाता है। कई बार तो एक दिन की शूटिंग के बाद मैं अपने ऑफिस में फोन करके कहता हूं कि इस फिल्म को साइन करके गलती कर दी यार। कई बार फिल्म का नरेशन सुनने के बाद एक्टर प्रभावित हो जाते हैं और वह उस कहानी में खुद को देखने लगते हैं, लेकिन जब सेट पर पहुंचते हैं तब पता चलता है जिस तरह फिल्म को आप देख रहे थे... वैसा फिल्म निर्देशक नहीं सोच रहा था। जब आप इस बारे में निर्देशक से बात करते हैं तब या तो वह समझता है या फिर नहीं समझता। मैं सभी फिल्मों का नाम तो नहीं लूंगा, लेकिन मेरी जो फिल्में नहीं चली उन सभी के बारे में शूट के दौरान मुझे समझ आ गया था कि इस फिल्म का कुछ नहीं हो सकता, लेकिन बीच में आप फिल्म छोड़ नहीं सकते इसलिए काम पूरा करना पड़ता है।