30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबाना ने स्मिता पाटिल के कही थी ऐसी बातें, अब हो रहा पछतावा

हम प्रतियोगी थे और दोस्त भी थे। बाद में हमारी आपसी दोस्ती भले नहीं रही

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 22, 2018

shabana azmi

shabana azmi

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी को स्मिता पाटिल के खिलाफ कही कठोर बातों को लेकर काफी पछतावा है। दरअसल एक बार उन्होंने स्मिता को लेकर काफी कठोर बातें कही थी। यह बात उन्होंने एक बातचीत केे दौरान बताई। जब शबाना आजमी से पूछा गया कि इस बात में कितनी सच्चाई है कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है। साथ ही उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस दूसरी एक्ट्रेस को लेकर क्या इसी तरह की सोच रखती है। इस पर उन्होंने कहा कि यह समाज की बेहूदा विचारधारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे विचार औरत कौम को सीमित कर देते हैं। लोग इतनी आसानी से कह देते हैं कि सास ही बहू को सताती है। उन्होंने कहा,'मैं इस बात से कतई सहमत नहीं हूं।'

स्मिता के लिए कही बातों का पछतावा:
शबाना आजमी का कहना है कि उन्हें बेहद पछतावा है कि उन्होंने स्मिता पाटिल के खिलाफ कठोर बातें कही थी। शबाना ने कहा, 'मैं और स्मिता एक ही तरह के स्कूल, परिवार, समाज, बातचीत और विचारधारा वाले थे। हम प्रतियोगी थे और दोस्त भी थे। बाद में हमारी आपसी दोस्ती भले नहीं रही, लेकिन हम एक-दूसरे के परिवार वालों के साथ वही आत्मीयता रखते थे। हमारे झगड़े की वजह से कभी हमारा परिवार इफेक्ट नहीं हुआ।'

स्मिता की आत्मीयता याद रखूंगी:
शबाना ने कहा, 'स्मिता ने कई बार ऐसी आत्मीयता दिखाई जो मैं हमेशा याद रखूंगी।' उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया,'फिल्म बाजार में मेरी मां शौकत आजमी का एक छोटा सा रोल था। उस फिल्म में स्मिता मुख्य अभिनेत्री थी। जब मां सेट पर पहुंची तो स्मिता ने बिना किसी को बताए खुद का कमरा मेरी मां को दे दिया।' शबाना ने कहा कि स्मिता उनके भाई की बहुत अच्छी दोस्त थी। मुझे बहुत बार अफसोस होता है। मुझे स्मिता के बारे में कोई भी कठोर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।'