5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ‘NICKNAME’ जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

2 min read
Google source verification
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

हर व्यक्ति की पहचान उसके नाम के साथ होती है। ठीक वैसे ही हर किसी के लिए उसका निकनेम बहुत ही मायने रखता है। इसी तरह बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनके निकनेम बहुत ही मजेदार हैं। इन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि क्या ये उन्हीं के निकनेम है।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

अनिल कपूर और सोनम कपूर दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। पिता अनिल अपनी लाडो रानी सोनम को प्यार से 'जिराफ' कहकर पुकारते हैं।  

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके रिश्तेदार और दोस्त 'मिमी' कहते हैं।  

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को उनके दोस्त 'अरशद' नाम से बुलाते हैं और इस नाम का मतलब सच्चा होता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

बच्चन परिवार की लाडली बहू और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को उनके रिश्तेदार और दोस्त उन्हें 'गुल्लू' कहकर पुकारते हैं।  

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के 'NICKNAME' जान छूट जाएगी आपकी हंसी!

बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर को उनके परिवार वाले और दोस्त 'चिरकुट' कहते हैं। बता दें कि उन्हें यह नाम वरुण धवन ने दिया था जब ये दोनों साथ पढ़ते थे।