scriptबैन होने के बावजूद भी भारतीय कलाकार कर रहे हैं पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम,नोटिस जारी कर मिली चेतावनी | FWICE Gives Notice To Indian artists For Work With Pakistan Artist | Patrika News
बॉलीवुड

बैन होने के बावजूद भी भारतीय कलाकार कर रहे हैं पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम,नोटिस जारी कर मिली चेतावनी

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan ) संग भारतीय सिंगर्स ने किया ऑनलाइन कॉन्सर्ट
पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर जारी हुआ FWICE की तरफ से नोटिस
नोटिस में कड़े शब्दों में कलाकारों को मिली चेतावनी

Apr 13, 2020 / 12:24 pm

Shweta Dhobhal

FWICE ने पाक कलाकारों संग काम करने पर जारी किया नोटिस

FWICE ने पाक कलाकारों संग काम करने पर जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। विवादों के चलते भारतीय कलाकारों को पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर पाबंदी है। पुलवामा अटैक के बाद से ही ये बैन लागू कर दिया गया था। बावजूद इसके कई कलाकार पाक कलाकारों संग आज भी काम कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक बैन करने के बाद भी कई भारतीय गायक कई कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि मशहूर पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan ) के साथ भारतीय सिंगर हर्षदीप कौर ( Harshdeep Kaur ) और डिजाइनर विजय अरोड़ा ( Vijay Arora ) ने ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया था। ये देखते हुए FWICE यानी कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने बीते दिन एक नोटिस जारी कर दिया है।

Rahat Fateh Ali Khan

इस नोटिस में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए FWIEC ने लिखा है कि ‘बैन होने के बाद भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम कर रहे हैं। जहां आज पूरा देश कोरोनावायरस की जंग से जूझ रहा है। वहीं पाकिस्तान बॉर्डर पर हमारे जवानों को मारने में लगा हुआ है। लेकिन फिर भी भारतीय कलाकार पाकिस्तान संग काम करने को तैयार हैं’ नोटिस में इस बार सभी कलाकारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है। FWICE के इस नोटिस को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर शेयर किया है।

 

FWICE ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर अब कोई भारतीय कलाकार पाकिस्तानी कलाकार संग काम करता हुआ दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बात को सब ध्यान से नोट कर लीजिए।’ बता दें FWICE द्वारा जारी किए गए इस नोटिस पर किसी भी कलाकार का नाम नहीं लिखा गया है।

Home / Entertainment / Bollywood / बैन होने के बावजूद भी भारतीय कलाकार कर रहे हैं पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम,नोटिस जारी कर मिली चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो