
Dharmendra Health Issue: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरा 1 महीना हो चुका है ऐसे में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म की सक्सेस को एंजॉय करने के साथ ही सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म का प्रमोशन करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच सनी देओल के पिता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) की हालत ठीक नहीं बताई जा रही हैं, उन्हें इलाज के लिए अमेरिका लेकर जाना पड़ा है।
20 दिन रहेंगे अमेरिका रहेंगे सनी और धर्मेंद्र (Sunny Deol and Dharmendra in America)
धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिन अमेरिका में रहेंगे। 'धरम जी अभी 87 साल के हो चुके हैं और उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें काफी ज्यादा हैं इसलिए इलाज के लिए उन्हें सनी ने अमेरिका ले जाने का फैसला किया। वे 15 से 20 दिनों तक या जब तक इलाज चलेगा, अमेरिका में रहेंगे। चिंता करने की कोई बात नहीं है।'
रॉकी और रानी' में शबाना आजमी के साथ धर्मेंद्र का किस सीन हुआ था वायरल (Gadar 2 Actor Sunny Deol)
धर्मेंद्र को हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। वह शाहिद कपूर और कृति सेनन की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे।अभी इसका नाम तय नहीं है। यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
16 Sept 2023 05:02 pm
Published on:
11 Sept 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
