
अमीषा पटेल
Gadar 2 Actres Ameesha Patel: अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में अमीषा ने खुलासा किया कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने एक बार उन्हें 'गदर: एक प्रेम कथा' के बाद रिटायर होने के लिए कहा था।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा ने कहा, “गदर देखने के बाद, संजय लीला भंसाली ने वास्तव में लिखा था मेरे लिए सुंदर प्रशंसात्मक पत्र, और जब मेरी उनसे मुलाकात हुई, तो उन्होंने कहा, 'अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए.' मैंने सोचा, 'क्यों?' मुझे समझ नहीं आया।”
संजय लीला भंसाली ने अमीषा से कही ये बात
अमीषा ने बताया, “उन्होंने कहा क्योंकि आप पहले ही दो फिल्मों में वह हासिल कर चुके हैं, जो ज्यादातर लोग अपने पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाते। जीवन में एक बार मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा, शोले बनती है, आपकी दूसरी फिल्म में यह थी, तो आगे क्या?' मुझे उस समय यह समझ नहीं आया क्योंकि मैं बच्ची थी, मैं फिल्मी दुनिया में इतनी नई थी।”
अमीषा की कई फिल्में हुई फ्लॉप
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे इसका एहसास बाद में हुआ जब हमराज, भूल भुलैया, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी सभी फिल्में, चाहे वे सफल हों या नहीं, लगातार गदर से तुलना की गईं, जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ।”
गदर 2 की बात करें तो 'गदर 2' रिलीज होने के बाद से ही घरेलू बाजार में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने दूसरे वीकेंड कलेक्शन में 'पठान' और 'बाहुबली 2' (हिंदी) को पछाड़ने में कामयाब रही है।
Updated on:
25 Aug 2023 09:13 am
Published on:
25 Aug 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
