
सिमरत (दांयें) दक्षिण की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Gadar 2 Actress Simrat Kaur: सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट 'गदर-2' अगस्त में रिलीज हो रहा है। फिल्म में अमीषा पटेल के साथ एक्ट्रेस सिमरत का भी अहम रोल है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सिमरत की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों के लिए सिमरत को ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद अमीषा पटेल को उनके बचाव में उतरना पड़ा है। अमीषा ने इस लड़की को इस तरह निशाना बनाने वालों की आलोचना की है।
एक लड़की को इस तरह निशाना बनाना बंद करो: अमीषा
अमीषा पटेल ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को करीब 1 बजे एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि सिमरत 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट हीरोइन हैं! आज दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास फैली निगेटिविटी का बचाव में गुजर गई। एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल सकारात्मकता फैलाएं। इस तरह से एक लड़की को शर्मिंदा न करें। अच्छा हो कि हम नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।
सिमरत की बी ग्रेड फिल्म की हैं तस्वीरें
एक्ट्रेस सिमरत कौर गदर 2 से बॉलीविड में डेब्यू करने जा रही हैं। सिमरत पंजाबी और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई नहीं हैं। साल 2017 में तेलुगु फिल्म प्रेमाथो मीसे उन्होंने करियर शुरू किया था। 2020 में उन्होंने 'डर्टी हरी' नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने काफी इंटीमेट और किस सीन दिए थे। इसी फिल्म की उनकी तस्वीरों को निकालकर अब सोशल मीडिया पर उनको निशाने पर लिया जा रहा है।
Updated on:
13 Jul 2023 09:28 am
Published on:
13 Jul 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
