scriptUdaariyaan Actress Twinkle Arora injured while Doing stunt | उड़ारियां एक्ट्रेस ट्विंकल को शूटिंग करते हुए लगी चोट, क्या शो से लेंगी ब्रेक? | Patrika News

उड़ारियां एक्ट्रेस ट्विंकल को शूटिंग करते हुए लगी चोट, क्या शो से लेंगी ब्रेक?

locationमुंबईPublished: Jul 13, 2023 08:45:28 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Udaariyaan Actress Twinkle Arora Injured: एक्ट्रेस को ये चोट तब लगी जब वो एक स्टंट सीन को शूट कर रही थीं।

Twinkle Arora
ट्विंकल का उड़ारियां में नेहमत का किरदार काफी लोकप्रिय है।
Udaariyaan Actress Twinkle Arora Injured: टीवी सीरियल उड़ारियां की 'नेहमत' यानी एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा शूटिंग करते हुए चोटिल हुई हैं। उनको ये चोट एक सीन के दौरान लगी, जब वो जोर से नीचे गिर गईं। इससे उनके घुटने पर नील पड़ गया और टखने में सूजन आ गई। उनको चोट लगने की बात सामने आने के बाद फैंस को इस बात की फिक्र है कि कहीं उनको शूटिंग से दूर तो नहीं होना पड़ेगा। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विंकल सेट पर स्टंट करते समय घायल हुईं लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है। पेन किलर लेकर और घुटने पर पड़े नील को मेकअप से छुपाकर उन्होंने शूटिंग की है। चोट की वजह से वो शूटिंग से ब्रेक नहीं ले रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.