
सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड
Gadar 2 Box Office Records: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है। फिल्म 11 अगस्त से ही खूब नोट छाप रही है और तमाम रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी सबसे तेज 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चलिए यहां जानते हैं Gadar 2 ने अब तक कितने रिकॉर्ड तोड़े हैं ये रही पूरी लिस्ट...
1. ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
2. ‘गदर 2’ सबसे बड़ी ओपनिंग सीक्वल वाली फिल्म भी बनी है इसका रिकॉर्ड भी इसी के नाम दर्ज है।
3. गदर 2 ने रिलीज के तीसरे दिन 51 करोड़ का सबसे ज्यादा कलेक्शन कर पठान, बाहुबली जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
4. ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की 'पठान' से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की थी।
5. ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया था। इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी।
6. गदर 2 ने केवल तीन दिनों के भीतर आइकॉनिक 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी, सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
7. ‘गदर 2’ रिलीज के 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़े पार करने वाली सबसे तेज़ फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म ने ये अचिवमेंट 27 अगस्त को हासिल किया था। इसी के साथ इसने पठान (18 दिन) और बाहुबली 2 (20 दिन) में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
8. गदर 2 को खचाखच भरी स्क्रीनिंग के साथ आधी रात के बाद छोटे थिएटरों में दिखाई जाने वाली पहली हिंदी फिल्म होने का गौरव भी हासिल हुआ है।
9. ‘गदर 2’ रिलीज के 21वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन कर पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने रिलीज के 21वें दिन 5.95 करोड़ की कमाई की थी।
10. वहीं अब गदर 2 ने रिलीज के 24वें दिन सबसे तेजी से 500 करोड़ का आकंड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने पठान और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘पठान’ 28 दिनों में 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज़ फिल्म थी, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं, फिल्म ने 25वें दिन यानी सोमवार को Sacnilk ने ट्रेंड के हिसाब से गदर 2 ने पूरे महीने का सबसे कम कलेक्शन 3 करोड़ किया है। यह अभी तक के आंकड़े हैं आगे इसके बढ़ने की उम्मीद है।
Updated on:
04 Sept 2023 03:59 pm
Published on:
04 Sept 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
