scriptGadar 2 Box Office clash With OMG 2 Sunny deol Akshay kumar | OMG-2 से गदर-2 की टक्कर पर सनी ने अक्षय को 'दिखाई जमीन', खिलाड़ी कुमार को चुभ जाएगी बात | Patrika News

OMG-2 से गदर-2 की टक्कर पर सनी ने अक्षय को 'दिखाई जमीन', खिलाड़ी कुमार को चुभ जाएगी बात

locationमुंबईPublished: Jul 25, 2023 12:19:29 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Gadar 2 Box Office clash with OMG 2: अक्षय कुमार और सनी देओल दोनों ने ही रिलीज डेट बदलने से इनकार कर दिया।

Sunny  Deol Akshay kumar
सनी देओल(बायें) और अक्षय कुमार 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे।
Gadar 2 Box office clash with OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर अगले महीने एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' आ रही है। 'गदर-2' के साथ ही अक्षय कुमार की 'OMG-2' भी रिलीज हो रही है। दोनों के एक साथ रिलीज होने से कमाई पर होने वाले असर पर सनी देओल ने प्रतिक्रिया दी है। सनी ने कहा है कि वो इसको लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। सनी ने आमिर खान के साथ लगान के वक्त हुए क्लैश की याद दिलाते हुए अक्षय को अलर्ट कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.