
'जवान' की सफलता में गिरा 'गदर 2' का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection Day 33: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीनें तक छप्पर फाड़ कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के रिलीज होने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई। रिलीज के पांचवे हफ्ते में तो सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने सोमवार को महज 75 लाख की कमाई की थी और मंगलवार को इसमें और गिरावट बताई जा रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘गदर 2’ को जवान ने 33वें दिन दी मात (Gadar 2 Box Office Collection)
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 33वें दिन महज 50 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 33 दिन की कुल कमाई अब 516.08 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड ‘गदर 2’ की कमाई 674 करोड़ के पार पहुंच गई है। अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘जवान’ फिलहाल सिनेमाघरों में दहाड़ रही है और इसी के साथ ‘गदर 2’ की कमाई काफी घट गई है।
‘गदर 2’ का पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाना हुआ मुश्किल (Gadar 2 Vs Pathaan Record Break)
‘गदर 2’ की रफ्तार रिलीज के 1 महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है। ऐसे में सनी देओल की इस फिल्म का शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि ‘पठान’ का इंडिया बॉक्स ऑफिस लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए था और वर्ल्डवाइड ये 1050.03 करोड़ रुपए था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ के तूफान के आगे क्या ‘गदर 2’ ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
Published on:
13 Sept 2023 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
