21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ में हुए मेरे गाने कॉपी! संगीतकार ने लगाए फिल्म मेकर्स पर आरोेप, बोले- एक बार पूछ तो लेते

Gadar 2: 22 साल पहले आई फिल्म ‘गदर’ में जो 2 गाने थे वो आज भी सुपरहीट हैं

2 min read
Google source verification
uttam_singh.jpg

गदर में 'उड़जा काले कावां' के संगीतकार उत्तम सिंह थे

Gadar 2: निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब गदर मचा रही है। इस फिल्म के गाने 'उड़ जा काले कावा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' पर दर्शक सिनेमाघरों में झूमे जा रहे हैं। 'गदर- एक प्रेम कथा' में इन गानों की रचना संगीतकार उत्तम सिंह ने की थी और 'गदर 2' में इन्ही गानों को रीक्रिएट करके संगीतकार मिथुन ने पेश किया है। एक मीडिया ने जब उत्तम सिंह ने पूछा कि वह 'गदर 2' से क्यों नहीं जुड़े, तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनसे किसी ने कोई संपर्क ही नहीं किया!

मुझे गदर 2 के लिए एक बार फोन तक नहीं आया
अमर उजाला से बातचीत के दौरान संगीतकार उत्तम सिंह ने कहा, 'गदर 2' के लिए मुझे बोला ही नहीं गया और मेरी आदत नहीं है कि काम के लिए सामने से फोन करूं। आज भी मेरे गाने भगवान की कृपा से हिट हैं।
'वारिस', 'पेंटर बाबू' के गाने आज भी हिट हैं। 'दिल तो पागल है' को 27 साल हो गए, लेकिन लोग कहते हैं आज भी सारे गाने बिल्कुल ताजा हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही रिकॉर्ड किया है। 60 साल के करियर में मैंने आज तक किसी को फोन नहीं किया कि आप मुझे काम दीजिए। मुझे काम मांगने आता ही नहीं है ऊपर वाले ने सिखाया ही नहीं।'

आज भी फिल्म में मेरे गाने ही हीट हैं - उत्तम सिंह
संगीतकार उत्तम सिंह ने आगे कहा, 'आज इन्होंने मुझे 'गदर 2' में नहीं लिया तो क्या फर्क पड़ गया मुझे? बिना काम किए ही इस वक्त पूरी दुनिया मेरा नाम ले रही है। मैंने सुना है कि फिल्म में पूरा बैकग्राउंड म्यूजिक मेरा ही उपयोग किया है। फिल्म में मेरा बैकग्राउंड म्यूजिक, मेरे दो गाने उपयोग किए। कम से कम शिष्टाचार के नाते पूछ तो लेते, बैठकर बात करते कि हमारे गाने उपयोग में ला रहे हैं।'
देखिए, यह किस्मत की बात है कि फिल्म 'गदर 2' के सिर्फ दो ही गाने चल रहे हैं। आज भी लोग मुझे संदेश भेजते है कि क्या गाने चल रहे हैं? किसी ने बड़ी अच्छी बात कही कही कि आपने कुछ नहीं किया, लेकिन सब आपने ही किया।'