27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2 Box Office Collection: ‘गदर 2’ की आंधी से टूटा पठान और बाहुबली का रिकॉर्ड, 500 करोड़ी बनी फिल्म

Gadar 2 Box Office Collection Day 24: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
gadar_2_day_24_box_office_collection.jpg

गदर 2 ने रिलीज को 24वें दिन दे दीम पठान और बाहुबली को मात

Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' जबसे रिलीज हुई है तब से ही धमाकेदार कमाई कर रही है फिल्म ने रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ रिकॉर्ड बनाए थे। जो आज भी कायम है फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म ने अपने 24वें दिन यानी रविवार को 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर पठान और बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk ने 3 सितंबर के दिनभर के ट्रेंड के हिसाब से कमाई का आकड़ा जारी किया है साइट के अनुसार रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है।

'गदर 2' ने पठान और बाहुबली का ऐसे तोड़ा रिकॉर्ड (Gadar 2 Break Record Pathan And Bahubali)
गदर 2, आज यानी 24वें दिन की कमाई के साथ 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। वैसे तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली ये तीसरी फिल्म बन गई है, लेकिन इस फिल्म ने पठान और बाहुबली 2 को मात दे दी है। दरअसल गदर 2, 24वें दिन ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अगर किसी वजह से आज चूक भी गई तो 25वें दिन तो फिल्म जरूर ही 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। वहीं पठान ने 28वें दिन और बाहुबली 2 ने 34वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी।

आज फिल्म ने की जबरदस्त कमाई ( Gadar 2 Break Record)
23 दिनों में गदर 2 ने 493.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आज रविवार का फिल्म को फायदा मिल सकता है। वहीं sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक 24वें दिन फिल्म 8 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। तो फिर इसका आंकड़ा 501.37 हो जाएगा। हालांकि ये सिर्फ एडवांस बुकिंग के हिसाब से प्रीडिक्शन है, क्योंकि अभी तक पुख्ता आंकड़े सामने नहीं आए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि गदर 2, बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 3: 'कुशी' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, तीसरे दिन छप्पर फाड़ हुई कमाई