scriptGadar 2 Director Anil Sharma Praise Shahrukh Khan Jawan | 'गदर 2' डायरेक्टर अनिल शर्मा के बदले सुर, पहले 'पठान' के कलेक्शन पर उठाए सवाल, अब खुद को शाहरुख का जबरा फैन बता कह दी बड़ी बात | Patrika News

'गदर 2' डायरेक्टर अनिल शर्मा के बदले सुर, पहले 'पठान' के कलेक्शन पर उठाए सवाल, अब खुद को शाहरुख का जबरा फैन बता कह दी बड़ी बात

locationमुंबईPublished: Sep 03, 2023 09:01:38 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Anil Sharma Praise Shahrukh Khan: अनिल ने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की भी जमकर तारीफ की है।

anil_shahrukh.jpg
अनिल शर्मा और शाहरुख खान।
Anil Sharma Praise Shahrukh Khan's Jawan: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की भी जमकर तारीफ की है। शर्मा ने कहा कि मुझे जवान का ट्रेलर बहुत पसंद आया। शाहरुख खान के गंजे लुक ने तो मुझे बहुत ही प्रभावित किया है। मैं जवान को रिलीज के दिन ही देखूंगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.