
अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल
Gadar 2 director Anil Sharma: साल 2001 में आई अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा एक सफल फिल्म थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के गाने और सनी देयोल के पाकिस्तान और अशरफ अली के खिलाफ बोले गए डायलॉग पर आज भी थियटर में तालियां बजती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं निर्देशक अनिल शर्मा को गदर एक प्रेम कथा का आइडिया कहां से मिला? आइए जानते हैं।
एक बार इंटरव्यू में निर्देशक अनिल शर्मा से पूछा गया की आपको गदर एक प्रेम कथा का आइडिया कहां से मिला? इस सवाल के जवाब में अनिल शर्मा ने कहा, “वो और उनके को-राइटर शक्तिमान कश्मीरी पंडितों को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। कश्मीरी पंडितों के पलायन में एक मोहब्बत भरी कहानी उकेरी जानी थी। फिल्म में ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और धर्मेंद्र को भी साइन किया जाना था।”
दिलीप साहब ने तैयारी भी शुरू कर दी थी
इसके आगे अनिल शर्मा ने कहा, ''मैंने धर्मेंद्र से भी संपर्क किया था। दिलीप साहब ने तैयारी भी शुरू कर दी थी और यह मेरे लिए सबसे बड़े अफसोस में से एक है कि मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। एक दिन, मैंने अपने लेखक शक्तिमान से कहा कि मुझे दूसरे भाग में एक रोमांटिक सबप्लॉट की जरूरत है। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और इसके बारे में सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे वह फिल्म बनानी होगी।”
एक्टरों से माफी मांगे निर्देशक
गदर के निर्देशक ने आगे कहा, “जब मुझे लेखक शक्तिमान ने एक जबरदस्त रियल लाइफ स्टोरी सुनाई। जो बहुत पसंद आ गई। फिर कश्मीर पर फिल्म बनाने का आइडिया ड्रॉप कर दिया। इसके बाद शक्तिमान ने उन्हें बताया कि वह पहले ही सभी कलाकारों को अपनी बात बता चुके हैं और नैरेशन हो चुका है। उस दौरान मैंने कहा कि मैं उनसे माफी मांगूंगा।”
उन्होंने कहा, “सब कुछ पहले से ही था, कश्मीर की कहानी अभी भी रिलेवेंट है, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था। मैंने सभी अभिनेताओं से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी कि वो कश्मीर वाली फिल्म नहीं बना पाएंगे। फिर इस तरह से गदर एक प्रेम कथा का जन्म हुआ।”
गदर बनाई गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई
ये कहानी बूटा सिंह नाम के एक आर्मी मैन की रियल कहानी थी। जिसे बंटवारे के वक्त एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है। फिर सनी देयोल और अमीषा पटेल व अमरीश पुरी जैसे कलाकारों को लेकर गदर बनाई गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा का अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के साथ काम करने का सपना फिर पूरा नहीं हो सका जिन्होने कश्मीर फिल्म के लिए हां भी कर दी थी। इसके लिए अनिल शर्मा को बहुत अफसोस है कि वो ट्रेजिडी किंग के साथ काम नहीं कर पाए।
Updated on:
10 Aug 2023 02:55 pm
Published on:
10 Aug 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
