scriptGadar 2 Review: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों के बीच इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म, कह दी बड़ी बात | gadar 2 first review sunny deol Ameesha patel movie review by indian a | Patrika News
बॉलीवुड

Gadar 2 Review: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों के बीच इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म, कह दी बड़ी बात

Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का पहला रिव्यू सामने आ गया है। इसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गई हैं।

Aug 10, 2023 / 12:24 pm

Priyanka Dagar

gadar_2_first_review.jpg

गदर 2 की पहली स्क्रीनिंग पर इंडियन आर्मी ने कही बड़ी बात

Gadar 2 First Review: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ के रिलीज होने में अब एक दिन का समय बाकी है। लेकिन उसके पहले इसका रिव्यू भी आ गया है। 22 साल बाद पर्दे पर अपने सीक्वल से दर्शकों के बीच दोबारा दस्तक दे रही फिल्म को हमारे देश की सेना के जवानों ने देख लिया है। उन्हें दिल्ली में अनिल शर्मा की डायरेक्टेड ये मूवी दिखाई गई। खासतौर पर इंडियन आर्मी के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसका रिव्यू अब सोशल मीडिया पर खुद मेकर्स ने शेयर किया है। बताया है कि ये फिल्म उन लोगों को कैसी लगी।
Gadar 2 First Review: ‘गदर 2’ शुक्रवार कल यानी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। मंगलवार 8 अगस्त को Gadar 2 को देखने का पहला सौभाग्य इंडियन आर्मी को प्राप्त हुआ। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को देखने के बाद जवानों की आंखें नम हो गईं। इतना ही नहीं, सभी ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि उन्हें पहली से ज्यादा ये फिल्म पसंद आई है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टारकास्ट के काम की भी तारीफ की है।
https://twitter.com/hashtag/Gadar2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अनिल शर्मा ने किया ट्वीट
‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया, ‘भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को रात (8 अगस्त) अपने-अपने परिवारों के साथ, दिल्ली के चाणक्य पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान गदर 2 का पहला प्रीव्यू देखा। गदर2 की पूरी टीम उनके रिएक्शन और इमोशन्स से अभिभूत है। गदर एक प्रेम कथा की विरासत इसके दूसरे पार्ट के साथ आगे बढ़ रही है। भगवान की कृपा है। आप लोगों का अनुभव हम 11 अगस्त को देखेंगे।’
उत्कर्ष शर्मा ने लगवाए नारे
इस ट्वीट में जो वीडियो है, उसमें अनिल शर्मा के रियल बेटे और फिल्म के चरणजीत उर्फ जीते यानी उत्कर्ष शर्मा जवानों से सिनेमाहॉल के अंदर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के जोरदार नारे भी लगवा रहे हैं। साथ ही जवानों से कह रहे हैं कि आप ऐसे ही देश की सेवा करते रहिए। हम आर्मी के बारे में ऐसी ही अच्छी-अच्छी फिल्में बनाते रहेंगे।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Gadar 2 Review: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों के बीच इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म, कह दी बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो