
gadar
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। हाल ही में गदर के दूसरे पार्ट 'गदर 2' को लेकर जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे। फिल्म को बड़ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं, लेकिन आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि इस बार आपको फिल्म में कुछ पुराने चेहरे नजर नहीं आएंगे।
22 साल बाद फिर तारा सिंह अपनी लेडी लव सकीना के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, ‘गदर 2’ (Gadar 2: The Katha Continues) के साथ, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसे देख हर कोई खुश है और फिल्म के पर्दे पर उतरने का इंतजार कर रहा है।
ये तो तय है कि मूवी में सनी देओल का वही एक्शन और दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है, लेकिन खबर है कि इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- रणबीर की 'एनिमल' से भिड़ेगी सनी देओल की 'गदर 2'!
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म में कई नए किरदार की एंट्री होगी तो वहीं कुछ पुराने किरादार फिल्म से गायब दिखेंगे तो चलिए बताते हैं इस बार कौन कौन से किरदार फिल्म से दिखेंगे नदारद।
दरमियान सिंह-
'दरमियान सिंह' अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको ये नाम भलिभांति याद होगा। इनकी कॉमेडी ने लोगों को फिल्म में खूब हंसाया था। इनका असली नाम विवेक शौक है। हालांकि फिल्म के दूसरे पार्ट में हम इन्हें नहीं देख सकेंगे। दरअसल में 10 जनवरी, 2011 को हार्ट अटैक से इनका निधन हो गया था।
सकीना अली के अब्बू -
फिल्म में भला सकीना अली के अब्बू को कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म में सकीना अली के अब्बू का किरदार अमरीष पुरी ने निभाया था। उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी थी। ब्लड कैंसर के चलते 12 जनवरी, 2005 को इनका 72 साल की उम्र में इंतकाल हो गया था, जिसके चलते अब ये फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
ओम पुरी-
ओम पुरी भले ही फिल्म में न दिखे हों, लेकिन इन्होंने अपनी आवाज से फिल्म में अहम भागीदारी निभाई थी। वह भी अब हमारे बीच नहीं। 6 जनवरी, 2017 में इनका भी निधन हो गया था।
मिथलेश चतुर्वेदी-
मिथलेश चतुर्वेदी का किरदार फिल्म में भले ही छोटा हो, लेकिन इनका किरदार भी अहम था। इन्होंने फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर का रोल निभाया था इन्होंने भी अगस्त, 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, जिसके चलते ये दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- 'गदर 2' से पहले में री-रिलीज की जाएगी 'गदर एक प्रेम कथा'
Updated on:
28 Jan 2023 02:48 pm
Published on:
28 Jan 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
