
सनी देओल ने गदर 2 इस समय थिएटर पर छाई हुई है
Gadar 2: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेाघरों में रिलीज हुई थी और अब कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो चुका है। दर्शकों के प्यार और फिल्म के सक्सेस से एक्टर काफी खुश है। इस गुड लक का एक्टर ने पूरा श्रेय एक खास इंसान को दिया है उन्होंने बताया कि वह हम सबके लिए लकी हैं उन्हीं कि वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है आईये जानते हैं कौन है वो लकी इंसान...
सनी देओल ने बताया अपनी लकी चार्म के बारे में
अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर मूवी बंपर कमाई कर रही है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो, सनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं। साथ ही एक्टर को लगता है कि घर की लक्ष्मी कोई और नहीं उनकी बहू द्रिशा आचार्य है जो पूरे परिवार के लिए अच्छी किस्मत लेकर आई हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने अपनी सौतेली बहनों, ईशा देओल और अहाना देओल के साथ जो भी परेशानियां थी उन्हें भी खत्म कर दिया है। कथित तौर पर अभिनेता का मानना है कि देओल परिवार में भाग्य और सौभाग्य आ चुका है।
करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी
बता दें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया था। रिसेप्शन में धर्मेंद्र, बॉबी देओल और उनके परिवार - पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन, अभय देयोल ने पैपराजी को पोज दिया था। शादी समारोह मुंबई के बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ था और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। बुधवार, 16 अगस्त को 'गदर 2' 34 करोड़ रुपए की शानदार कमाई करने में सफल रही। बुधवार को 'गदर 2' ने भारत में 34.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। इस लिहाज से अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.48 करोड़ रुपए हो गया है।
Published on:
17 Aug 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
