गदर 2: ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैन ने लगाया नारा तो रो पड़े सनी देओल, अमीषा ने अपने हाथ से पोछें आंसू
मुंबईPublished: Jul 27, 2023 09:41:38 am
Gadar 2 trailer: 'गदर-2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल फैंस का प्यार देखकर भावुक हो गए।


गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च करते सनी देओल और अमीषा पटेल।
Gadar 2 trailer: सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बुधवार शाम को फिल्म की हीरोइन अमीषा पटेल के साथ सनी ने ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सनी की आंखें भर आईं। सनी की आंखें नम देख पास खड़ी अमीषा पटेल ने उनके आंसू पोंछे और गले लगाते हुए उनको हौंसला दिया। दरअसल सनी के ये आंसू किसी गम नहीं बल्कि खुशी के थे, जो एक फैन के लगाए नारे से निकल आए थे।