
'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च में मीडिया से बातचीत करते सनी देओल।
Gadar 2 trailer: सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के बारे में बात की है। बुधवार शाम फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद उन्होंने फिल्म की कहानी और दूसरी चीजों पर बात की। सनी से पूछा गया कि 'गदर' को देखकर देशभर में एक अलग ही माहौल बन गया था। अब 'गदर 2' में ऐसे कौन से सीन हैं, जो देश को गर्व से भरेंगे। इस पर जवाब देते हुए सनी ने कहा कि सिर्फ फिल्म के कुछ सीन की बात नहीं की जा सकती, सभी सीन, कहानी, कैरेक्टर के मिलने पर फिल्म मुकम्मल होती है। तमाम कैरेक्टर होते हैं, जिनको देखकर दर्शक पूरे जोश के साथ बाहर निकलता है। इस फिल्म को भी जब देखकर दर्शक निकलेगा तो उसे एक संतुष्टि मिलेगी। उसे अच्छा फील होगा, वो प्राउड महसूस करेगा।
सनी देओल जिंदाबाद के नारों पर छलके आंसू
गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च करने सनी देओल स्टेज पर आए तो उनके फैंस ने सनी देओल जिंदाबाद के नारे लगा दिए। सनी ने हाथ जोड़े तो एक फैन ने 'आप हमारी जान हो, हिन्दुस्तान की शान हो' का नारा लगा दिया। इस पर थैंक्यू बोलते हुए सनी की आंखों से आंसू निकल आए। सनी देओल को भावुक देख अमीषा उनके आंसू पोंछने लगीं। गदर 2 को अनिल शर्मा ने बनाया है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज, यहां क्लिक करें देखें
Published on:
27 Jul 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
