'गदर 2' में वो कौन से सीन, जिन पर 'गदर' की तरह फिर से देश करेगा गर्व? सनी देओल ने दिया जवाब
मुंबईPublished: Jul 27, 2023 11:55:27 am
Gadar 2 trailer: 'गदर-2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए।


'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च में मीडिया से बातचीत करते सनी देओल।
Gadar 2 trailer: सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के बारे में बात की है। बुधवार शाम फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद उन्होंने फिल्म की कहानी और दूसरी चीजों पर बात की। सनी से पूछा गया कि 'गदर' को देखकर देशभर में एक अलग ही माहौल बन गया था। अब 'गदर 2' में ऐसे कौन से सीन हैं, जो देश को गर्व से भरेंगे। इस पर जवाब देते हुए सनी ने कहा कि सिर्फ फिल्म के कुछ सीन की बात नहीं की जा सकती, सभी सीन, कहानी, कैरेक्टर के मिलने पर फिल्म मुकम्मल होती है। तमाम कैरेक्टर होते हैं, जिनको देखकर दर्शक पूरे जोश के साथ बाहर निकलता है। इस फिल्म को भी जब देखकर दर्शक निकलेगा तो उसे एक संतुष्टि मिलेगी। उसे अच्छा फील होगा, वो प्राउड महसूस करेगा।