
गदर 2 के प्रमोशन में सनी और अमीषा, दांयें में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार
Gadar 2 vs OMG 2: इस समय पूरे बॉलीवुड की निगाहें 11 अगस्त को होने वाले 'गदर 2' 'ओएमजी 2' के क्लैश पर हैं। 'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल जैसे स्टार हैं तो 'ओएमजी 2' यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार जैसे सितारे हैं। दोनों फिल्मों में इस वक्त एडवांस बुकिंग की जोरआजमाइश है तो दोनों फिल्मों के बजट और सितारों की फीस की भी तुलना हो रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का बजट क्या है और इनके मुख्य कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
'OMG 2' का बजट 150 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG 2 का बजट करीब 150 करोड़ रुपए है। इस बजट में एक बड़ा हिस्सा फिल्म के तीनों अहम स्टार्स की फीस है। फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रुपए लिए हैं। जो उनकी बीती कुछ फिल्मों के मुकाबले 10 से 15 करोड़ कम है। फिल्म में अहम रोल कर रहे दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ रुपए लिए हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 8 करोड़ फीस ली है।
गदर के एक्टर्स की फीस
'गदर 2' करीब 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। सनी ने फिल्म के लिए अपनी रेगुर फीस से करीब 4 गुना ज्यादा चार्ज किया है। सनी ने फिल्म के लिए रिकॉर्ड 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। सनी देओल बीते कुछ सालों में अपनी फिल्मों के लिए 5 से 6 करोड़ लेते रहे हैं। गदर 2 के लिए उन्होंने अपनी फीस काफी बढाई है।
'गदर 2' में सकीना का रोल कर रहीं अमीषा पटेल को 60 लाख रुपए मिले हैं। सनी और अमीषा की बहू का रोल करने वाली सिमरत कौर को 80 लाख रुपए दिए गए हैं। फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार कर रहे उत्कर्ष शर्मा को 50 लाख रुपए दिए गए हैं। पाकिस्तान के आर्मी अफसर बने मनीष वाधवा और लव सिन्हा को इस फिल्म के लिए 60-60 लाख रुपए मिले हैं।
Updated on:
08 Aug 2023 03:04 pm
Published on:
08 Aug 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
