6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ganapath Box Office: टाइगर की ‘गणपत’ पर शनिवार रहा भारी, दूसरे दिन कलेक्शन हुआ फ्लॉप

Ganapath Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का दूसरे दिन भी कलेक्शन बेहद बुरा हाल रहा। टाइगर वीकेंड पर भी कमाल नहीं दिखा पाए।

less than 1 minute read
Google source verification
ganapath_box_office_collection_day_2.jpg

टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में अमिताभ बच्चन भी है

Box Office Collection: शनिवार को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म गणपत को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं रविवार को फिल्म का तीसरा दिन हैं पर फिल्म लगातार खुद को फ्लॉप साबित कर रही है अपने ओपनिंग पर ही गणपत कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस गणपत को उनकी अबतक की सबसे फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं। फिल्म से इस वीकेंड कई उम्मीदे थीं जो खत्म होती दिख रही है क्योंकि शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है इसके अनुसार गणपत (Ganapath) का शनिवार का भी बंटा धार ही रहा Sacnilk के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन 'गणपत' ने काफी कम बिजनेस किया है

'गणपत' ने किया दूसरे दिन भी कम कलेक्शन (Ganapath Box Office Collection Day 2)
Sacnilk
ने शनिवार के आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि गणपत 21 अक्टूबर को भी अपनी कमाई में कोई परिवर्तन नहीं कर पाई और फिल्म ने दूसरे दिन महज 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है ऐसे में फिलम की कुल कमाई 4.75 करोड़ ही हो पाई है।

गणपत फिल्म का बजट 200 करोड़ है लगता है बजट की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। गणपत में एली अबराम भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं।