27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगूबाई को लेकर Alia Bhatt ने खुद किया अपने आप को ट्रोल!

फ़िल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट का किरदार काफ़ी अलग दिखाया गया हैं। उनके चलने का अंदाज़ भी काफ़ी ख़ास रहा हैं। हालांकि आलिया भट्ट ने ख़ुद कहा है कि अगर वो रियल लाइफ़ में ऐसे चलती है तो वह किसी बतख़ से कम नहीं लगेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 03, 2022

gangubai kathiawadi alia bhatt self trolled says she walk like a duck

gangubai kathiawadi alia bhatt self trolled says she walk like a duck

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। बेहद कम समय में अभिनेत्री ने बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान हासिल कर ली हैं। 25 फ़रवरी को रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाडी इस फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस किया। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के किरदार को लोगों ने काफ़ी पसंद किया हैं।

आलिया भट्ट ने ख़ुद पता है कि फ़िल्म में उनके किरदार में कॉफ़ी स्वैग दिखाया गया हैं। उनके चलने के अंदाज़ से लेकर हर चीज़ में। हालांकि आलिया भट्ट ने ख़ुद कहा है कि अगर वो रियल लाइफ़ में ऐसे चलती है तो वह किसी बतख़ से कम नहीं लगेगी। वह खुद से खुद को ट्रोल करती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan को ट्रोलिंग से डील करने के लिेए पत्नि Aishwarya Rai ने बताया यह तरीका

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आयी थी इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन जैसे अभिनेता इस फ़िल्म में थे। हाल ही में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा है- जब मैंने अपने ख़ुद के पैपराजी वीडियो देखें तो मुझे लगा कि मैं किसी बतख़ से कम नहीं लग रही हूं। मुझे मेरे चलने का अंदाज़ बतख़ की तरह लग रहा हैं।

आलिया भट्ट को ऐसा लगता हैं कि उन्हें अपने किरदार को थोड़ा और इंट्रेस्टिंग बनाना था। हालांकि उन्होंने इस बात को भी माना कि फिल्म में इस वॉक को काफी स्वैग वाली वॉक के तौर पर दिखाया गया है। फ़िल्म गंगूबाई काठियावाडी में अभिनेत्री की आदाकारी की काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं।