नई दिल्लीPublished: Jul 30, 2021 11:25:59 am
Shweta Dhobhal
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक चैट शो में शाहरुख की एक्टिंग को लेकर खुलासा किया था। जहां उन्होंने बताया कि जब उन्हें शाहरुख का काम नहीं पसंद आता को वो कैसे उन्हें ये बताती हैं।
नई दिल्ली। एक्टर शाहरुख खान बॉलीवुड में किंग खान और बादशाह के नाम से अपनी पहचान बना चुके हैं। शाहरुख खान अपनी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। सालों बाद भी लोगों में शाहरुख को लेकर खासी दीवानगी देखने को मिलती है। वहीं अपने सफल करियर का सारा श्रेय शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान को देते हैं। अक्सर शाहरुख खान को इंटरव्यू में गौरी के बारें में कहते हुए सुना गया है कि वो हैं जो उन्हें हमेशा जमीन से जुड़े रखती हैं। जिंदगी के हर मोड़ पर गौरी उनके साथ रही हैं। यही नहीं वो अक्सर उन्हें ये भी बताती है कि उनकी खामियां क्या हैं।