बॉलीवुड

Gautam Gambhir Meets Shah Rukh Khan: शाहरुख खान से मिले बीजेपी MP गौतम गंभीर, फिर लिखा कुछ ऐसा कि बिजली की तरह वायरल हो रही पोस्ट

Gautam Gambhir Meets Shah Rukh Khan: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक्टर शाहरुख खान से मुलाकात की है।  

2 min read
Sep 21, 2023
शाहरुख खान से मिले बीजेपी MP गौतम गंभीर

Gautam Gambhir Meets Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। 'जवान' ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच शाहरुख खान ने पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर से मुलाकात की है। शाहरुख खान की आईपीएल टीम KKR के लंबे समय तक कप्तान रह चुके गंभीर ने खुद एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए मुलाकात के बारे में बताया है। गंभीर ने शाहरुख खान को दिलों का बादशाह बताते हुए जमकर उनकी तारीफ की है।

गौतम गंभीर ने की शाहरुख खान के लिए लिखा नोट
गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- शाहरुख सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं। जब भी हम मिलते हैं तो मैं उनसे बहुत सारा प्यार और सम्मान लेकर वापस जाता हूं। शाहरुख सर आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। सबसे बेस्ट SRK हैं।

शाहरुख के टीम के कफ्तान रहे हैं गंभीर
गौतम गंभीर के इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे गंभीर ने ये ट्वीट किया। जिसे शाम तक ही करीब 5 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है। वहीं 60 हजार लोगों ने लाइक किया है।
शाहरुख खान और गौतम गंभीर का दोस्ती क्रिकेट की वजह से है। गौतम जानेमाने क्रिकेटर रहे हैं तो शाहरुख इस खेल के शौकीन हैं और उनकी आईपीएल में अपनी टीम KKR है। गौतम गंभीर शाहरुख खान की टीम केकेआर के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब भी जीता।

Published on:
21 Sept 2023 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर