27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप पहचान सकते हैं? हाथ में सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ ये लड़का आज है एक मशहूर एक्टर

टीवी सीरियल सरस्वतीचंद्र में ये एक्टर लीड रोल में दिखाई दिए थे। जेनिफर विंगेट के साथ इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

2 min read
Google source verification
gautam.jpg

आजकल TV और बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे उन्हें ये पता चल जाता है कि वे पहले से कितना बदल गए हैं। या उनके बचपन की तस्वीरें देखकर उनके फैंस उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं। वहीं, फैंस को भी अपने फेवरेट स्टार के बचपन की तस्वीरें देखना और उनके बारे में जानना अच्छा लगता है। इसी कारण कई फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते दिखते हैं। जैसे अभी एक और तस्वीर ट्रेंड हो रही है। बचपन की तस्वीरों में कई स्टार्स को पहचनाना वाकई नामुमकिन सा हो जाता है।

जैसे इस समय इस एक्टर को पहचानने में हो रही है। हालांकि आप इस एक्टर को अच्छी तरह जानते होंगे। अगर हम इस एक्टर के बारे में केवल दो हिंट देंगे। तो आप तुरंत ही इस एक्टर को पहचान जाएंगे। लेकिन उससे पहले आप भी थोड़ी मशक्कत जरूर कीजिए और बताइए कि तस्वीर में नजर आ रहा ये एक्टर कौन है।

आपको बता दें यह टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद’ में मुख्य किरदार निभाने वाले टीवी जगत के मशहूर स्टार गौतम रोडे हैं। गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपने हाथ में एक सर्टिफिकेट लिए हुए हैं और उनके गले में एक मेडल लटक रहा है। गौतम हाथ में सर्टिफिकेट और गले में मेडल लेकर फोटो खिंचवाने के लिए पोज़ दे रहे हैं जो उन्हें स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर 100 मीटर की रेस जीतने पर मिला है। उन्होंनें दिल्ली के धौला कुआं के आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है। यह तस्वीर तब की है जब गौतम 5वीं कक्षा के विद्यार्थी थे।

तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि स्पोर्ट्स डे पर 5वीं कक्षा में 100 मीटर रेस जीतनें के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल से सम्मानित होते हुए। उन्होंने आगे स्पोर्टस कैप्टन और स्कूल डेज़ का हैशटैग भी लगाया है। गौतम इंडस्ट्री में अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। टीवी शोज़ में उनके स्टंट्स और शानदार एक्शन के मुरीद उनके फैंस इस फोटो को देखकर जान पाए कि गौतम बचपन से ही एथलीट रहे हैं। गौतम में धारावाहिक ‘सरस्वतीचंद’ में अभिनय से काफी तारीफें बटोरी थीं। उसके बाद वो टीवी सीरियल ‘महाकुंभ- एक रहस्य एक कहानी’ में नजर आए।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों अनुपम खेर का बेटा सलमान खान के भाई से भिड़ा