
Genius Movie
निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म Genius बीते दिन यानी की 24 अगस्त को रिलीज हुई है। इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा झुलका लीड रोल अदा कर रहे हैं। उत्कर्ष शर्मा ने पिता के निर्देशन बनी फिल्म 'गदर' में सनी देओल के बेटे की भूमिका अदा की थी। इसमें इनका नाम 'जीते' था, जिससे वह अपनी एक्टिंग के कारण काफी चर्चा में रहे थे। लेकिन अब उत्कर्ष फिल्म Genius में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को नहीं खींच पाए। इसके चलते इनकी यह फिल्म नाकामयाब होते दिख रही है। इसके मुकाबले 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन दर्शक Genius को देखने के लिए Free Downloading की Searching कर रहे हैं।
आईआईटी युवा पर है आधारित
फिल्म एक ऐसे आईआईटी युवा जीनियस पर आधारित है, जो रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के मिशन को अपने हाथ में लेता है, लेकिन उसका दिल अपनी प्रेमिका के लिए उतना ही धड़कता है जितना देश के लिए। इसलिए उसे कुछ ऐसा करना है जिससे वह अपने देश के साथ-साथ अपनी प्रेमिका को भी बचा सके। फिल्म में जहां थोड़े एक्शन सीन्स हैं वहीं कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं। दर्शक इस मूवी को लेकर इतने उत्साहित हैं कि मूवी को Free में देखने के लिए Free Downloading की Searching कर रहे हैं। इस फिल्म को सर्च करने के लिए कुछ keywords का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसेः Genius Free Movie Download, Genius Free Full Movie Download, Genius Free Movie Download in hd, Genius Free Movie Download For phone, Genius Free Movie Download in 720p, genius movie watch online, Genius Free Movie Download in mp4.
इस फिल्म से है बड़ी टक्कर
फिल्म Genius की मुदस्सर अजीज की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर है। दर्शक Genius के मुकबले 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की एक्टिंग ज्यादा अच्छी है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
Updated on:
06 Sept 2018 05:11 pm
Published on:
25 Aug 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
