2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे पर लड़की ने शाहरुख खान से मांगी डेट, पठान एक्टर ने कही ये बात

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस बीच शाहरुख अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं और उनसे सवाल करने के लिए कह रहे हैं। इन्हीं में से एक फीमेल फैन ने किंग खान को वैलेंटाइन डेट पर चलने का प्रपोजल दे दिया, जिसके बाद शाहरुख ने बेहद मजेदार जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 04, 2023

Girls Ask Shahrukh Khan For Date On Valentines Day King Khan Gives Reply In His Style

Girls Ask Shahrukh Khan For Date On Valentines Day King Khan Gives Reply In His Style

रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान लगातार खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख की फिल्म 'पठान' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। बता दें, शाहरुख और 'पठान' की टीम ने बिना किसी इंटरव्यू के ट्रेलर, गाने और फैन्स से सीधी बातचीत के जरिए ही फिल्म का प्रमोशन किया था। शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने फैंस से बातचीत करते हुए फिल्म का प्रमोशन किया। उस दौरान उन्होंने हैशटैग 'AskSRK'के जरिए अपने फैंस से बातचीत की थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद भी शाहरुख इस हैशटैग के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और उनसे सवाल पूछने के लिए कहा है। इस बीच उनके कुछ फैंस ने मजेदार सवाल किए हैं, जिसका किंग खान ने भी मजेदार जवाब दिया है।


युवती ने दिया वैलेंटाइन डे पर डेट पर जाने का प्रपोजल

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सीधे तौर पर शाहरुख से वैलेंटाइन डे पर डेट के लिए पूछ लिया है। युवतियों में शाहरुख का क्रेज हम आज भी देखते हैं। ऐसी ही एक युवती ने शाहरुख को ट्वीट कर पूछा, 'शादी का प्रस्ताव तो नहीं दे सकती, लेकिन क्या इस वैलेंटाइन डे आप मेरे साथ डेट पर जाओगे?'


शाहरुख ने फैंन को दिया मजेदार जवाब

इस युवती को जवाब देते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया, 'मैं डेट पर जाने के लिए बहुत बोरिंग इंसान हूं। मेरे बजाय किसी अच्छे लड़के को डेट पर ले जाओ और सिनेमाघरों में 'पठान' देखो।" शाहरुख के इस जवाब को कई लोगों ने शेयर किया है। हालांकि, हीरोइन से पर्दे पर रोमांस करने वाले शाहरुख का ये जवाब सुनकर कई युवतियां जरूर मायूस हो गई होंगी।


फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

बता दें, 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये बटोरे। तब से लेकर अब तक फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।