28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोहर पर्रिकर की मौत से सदमे में बॉलीवुड, सेलेब्स ने यूं जताया दुख

निधन से कुछ समय पहले गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री Manohar Parrikar की हालात बेहद नाजुक है।

2 min read
Google source verification
goa-cm-manohar-parrikar-passes-away-bollywood-celebs-reaction

goa-cm-manohar-parrikar-passes-away-bollywood-celebs-reaction

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर( Manohar Parrikar) का निधन हो गया है। पर्रिकर फरवरी 2018 से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। निधन से कुछ समय पहले गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की हालात बेहद नाजुक है। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सीएम पर्रिकर हालत बिगड़ने के बाद शनिवार से ही अस्पताल में भर्ती थे।

अमिताभ बच्चन ने मनोहर के निधन पर हुए शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एक जेंटलमैन और बेहद शालीन व्यक्ति थे। उनके साथ कुछ लम्हे बिताने का मौका मिला था। वे अपनी बीमारी के साथ बेहद बहादुरी से लड़े। उनके लिए प्रार्थनाएं।'

लता मंगेशकर ट्वीट करते हुए लिखा, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है। एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'

अक्षय कुमार ने लिखा, 'श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मैं खुद को सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि उनके साथ मेरी मुलाकात हुई और मैं किसी ऐसे ईमानदार व अच्छी आत्मा वाले शख्‍स को जानता था जैसे वह थे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। '

मनोहर के निधन पर एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद किरण खेर ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'मैं बेहद भारी दिल से भारत के सबसे शानदार लीडर को विदा देना चाहती हूं। आप हमेशा देश के प्रति अपनी ईमानदारी और विनम्रता के लिए याद रखे जाएंगे।'

संजय दत्त ने लिखा, 'देश के बेहतरीन लीडर के निधन पर बेहद दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।'

एक्टर परेश रावल ने लिखा, 'श्री मनोहर पर्रिकर साब के निधन से बहुत दुख हुआ। वे एक ईमानदार और निर्णायक आदमी थे। उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला। हमने एक रत्न खो दिया है। ओम शांति'

रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'बेहद कम बोलने वाले, सादगी से भरे, स्ट्रेट शूटर, डिफेंस मिनिस्टर, तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री, सत्ता के मायाजाल से कोसो दूर, आईआईटी से पढ़ने वाले, देश के सच्चे भक्त, एक ऐसे इंसान जो हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा थे।'