26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा में से किसी एक को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नीरज पर बायोपिक की चर्चा भी जोरों से हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड एक्टर को देखना चाहते हैं?

2 min read
Google source verification
neeraj_chopra_1.jpg

Neeraj chopra

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हो चुका है और इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन रहा। वहीं, नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर सालों के सूखे को खत्म कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने जेवलिन थ्रो गोल्ड मेडल जीता। जिसके बाद से पूरे देश उनपर गर्व कर रहा है। हर तरफ नीरज चोपड़ा का ही जिक्र हो रहा है। गोल्ड जीतने के बाद वह बड़े स्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग हो गई है। लड़कियां भी उनकी दीवानी हो रही हैं। टोक्यो से भारत आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन को फूटी आंख नहीं सुहाते बॉलीवुड के ये सितारें, देखना भी नहीं करती पसंद

एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई गोल्डन बॉय की एक झलक पाना चाहता था। गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नीरज पर बायोपिक की चर्चा भी जोरों से हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड एक्टर को देखना चाहते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो एक्टर-

ये बात है साल 2018 की। उस वक्त नीरज इतने पॉपुलर नहीं थे। लेकिन उन्होंने 2018 में एशियाई गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक इंटरव्यू में उनसे उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया था कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो वह किस एक्टर को उसमें देखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने इच्छा जताई थी कि यदि भविष्य में कभी उनकी बायोपिक बॉलीवुड में बनती है तो वो उसमें अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा में से किसी एक को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छा होगा अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वह चाहेंगे कि इन दोनों एक्टर्स में से कोई एक उनका रोल निभाए।

ये भी पढ़ें: जब 8 महीने की प्रेग्नेंट ऐश्वर्या राय ने स्टाइलिश अंदाज में छिपाया था अपना बेबी बंप, देखें तस्वीरें

हालांकि, गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब उनसे इंटरव्यू में बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल वो केवल और केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं। ऐसे में वह अभी अपनी बायोपिक के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनका कहना था कि रिटायर होने के बाद उन्हें बायोपिक में कोई परेशानी नहीं है। वहीं, जब नीरज चोपड़ा की बायोपिक में काम करने को लेकर अक्षय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वो खुद एक बहुत अच्छे दिखने वाले शख्स हैं। अगर मेरी कभी बायोपिक बने तो मैं चाहता हूं कि उन्हें उसमें काम करना चाहिए।' बता दें कि हाल ही में एक्टर रणदीप हुड्डा ने नीरज के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसमें दोनों गर्मजोशी के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। दोनों की फोटो काफी वायरल हुई थी।