28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुबाला के जन्मदिन पर Google Doodle ने दिया उन्हें ये खास सम्मान, जानें मधुबाला के बारे में ये अनसुनी बातें

Google ने आज का अपना Doodle मधुबाला को समर्पित किया है। तो आइए इस खास दिन पर जानतें हैं मधुबाला के बारे में यह अनसुनी बातें...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 14, 2019

Google Doodle Celebrates Madhubala's 86th Birthday

Google Doodle Celebrates Madhubala's 86th Birthday

Google Doodle Celebrates Madhubala's 86th Birthday: आज बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा रहीं मधुबाला का जन्मदिन है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। खास बात यह है कि मधुबाला Valentine's Day के दिन पैदा हुई थीं। Google ने आज का अपना Doodle मधुबाला को समर्पित किया है। तो आइए इस खास दिन पर जानतें हैं मधुबाला के बारे में यह अनसुनी बातें...

1. मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था।

2. मधुबाला का देहांत 23 फरवरी 1969 को हुआ था।

3. मधुबाला के पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था। शुरुआती दिनों में उनके पिता पेशावर की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करते थे।

4. मधुबाला के अभिनय को देखकर मशहूर अभिनेत्री देविका रानी बहुत प्रभावित हुई थीं और उन्होनें मुमताज जेहान देहलवी का नाम बदलकर 'मधुबाला' रखने की सलाह दी।

5. साल 1947 में आई फिल्म 'नील कमल' उनकी आखिरी फिल्म थी। 'नील कमल' में अभिनय के बाद से मधुबाला को सिनेमा की 'सौंदर्य देवी' कहा जाने लगा।

6. वर्ष 1960 के दशक में मधुबाला एक भयानक रोग से पीड़ित हो गईं। उनके दिल में छेद था और इसकी वजह से एक्ट्रेस के शरीर में खून की मात्रा बढ़ती जा रही थी। वह ऑपरेशन के बाद भी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाईं।

7. मधुबाला ने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।