14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की लड़की से प्यार कर बैठे थे गोविंदा, अपने मामा की साली से ही कर ली शादी, ऐसी है लव स्टोरी

गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी पूरी फ़िल्मी है। हाल ही में दोनों कलाकारों की शादी को 35 साल पूरे हुए है। बताया जाता है कि दोनों की शादी साल 1987 में 11 मार्च को हुई थी।

3 min read
Google source verification
govinda-1.jpg

सुपरस्टार गोविंदा की गिनती 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में होती हैं। गोविंदा ने डांसर और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में ख़ास और गहरी छाप छोड़ी है। फैंस आज भी उनके डांस के कायल है। वहीं उनकी कॉमेडी का तो कोई जवाब ही नहीं है। आज चाहे गोविंदा फिल्मों में सक्रिय न हो हालांकि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।सुपरस्टार गोविंदा की गिनती 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में होती हैं। गोविंदा ने डांसर और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में ख़ास और गहरी छाप छोड़ी है। फैंस आज भी उनके डांस के कायल है। वहीं उनकी कॉमेडी का तो कोई जवाब ही नहीं है।

आज चाहे गोविंदा फिल्मों में सक्रिय न हो हालांकि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी पूरी फ़िल्मी है। हाल ही में दोनों कलाकारों की शादी को 35 साल पूरे हुए है। बताया जाता है कि दोनों की शादी साल 1987 में 11 मार्च को हुई थी।

बता दें कि शादी के बंधन में बंधने से पहले और रिश्ते में रहने से पहले गोविंदा अपनी पत्नी के रिश्तेदार थे। दरअसल गोविंदा की पत्नी सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई थी। जब गोविंदा शुरू में संघर्षरत थे तब वे तीन सालों के लिए अपने मामा के घर पर रहे थे। गोविंदा के मामा सुनीता के जीजा लगते है। सुनीता का भी अपनी बहन और जीजा के घर आना जाना लगा रहता था। इस तरह से गोविंदा और सुनीता भी एक दूसरे को जानने लगे थे। अपने मामा के घर पर ही गोविंदा पहली बार सुनीता से मिले थे। हालांकि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हो जाया करता था। दोनों के बीच ज़रा भी नहीं बनती थी। हालांकि ‘डांस’ की बदौलत दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे।दोनों को ही डांस का बेहद शौक था और यही शौक दोनों के बीच के प्रेम की वजह भी बना। दोनों ने आगे जाकर साथ में कई डांस शोज किए। इसी बीच दोनों एक दूजे पर अपना दिल हार बैठे।

यह भी पढ़ें- साउथ के यह 5 अभिनेता हैं रियल लाइफ सुपरस्टार, किसी ने गोद लिए गांव, तो किसी ने संवारी जिंदगियां

एक बार सुनीता ने गोविंदा को लेकर कहा था कि, ”गोविंदा बहुत भावुक व्यक्ति हैं और इससे उन्हें फाइटर्स से लवर्स बनने में काफी मदद मिली।”बता दें कि जब सुनीता की उम्र महज 15 साल थी तब ही वे गोविंदा को अपना दिल दे बैठी थी। धीरे-धीरे प्यार परवाना चढ़ते गया। दोनों एक दूजे को प्रेम पत्र भी लिखते थे। एक दिन एक प्रेम पत्र सुनीता की मां ने पढ़ लिया जिसमें सुनीता ने लिखा था कि वह गोविंदा से जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। दूसरी ओर बताया जाता है कि गोविंदा की दिवंगत मां निर्मला देवी को भी सुनीता पसंद थी। गोविंदा और सुनीता का रिश्ता दोनों के परिवार वालों को मंजूर था। ऐसे में दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी कर ली। शादी के समय सुनीता महज 18 साल की थी जबकि गोविंदा उस समय 24 साल के थे। दोनों का रिश्ता आज भी शादी के 35 साल बेहद मजबूत बना हुआ है।शादी के बाद गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के माता-पिता बने। कपल का एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है जो कि जल्द हिंदी सिनेमा में कदम रख सकते हैं वहीं बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है जिन्हें टीना भी कहा जाता है। टीना बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड पर फिर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, The Kashmir Files को लेकर बोलीं - 'चमचे सदमे में चले गए हैं'