7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा ने अपने ही पैर पर मारी थी कुल्हाड़ी ! इस कारण कॅरियर किया बर्बाद…सलमान भी नहीं कर पाए मदद

गोविंदा ( Govinda ) ने 90 और 2000 के दशक में सिनेमाजगत पर राज किया है। लेकिन एक कारण ने उनका सबकुछ उनसे छीन लिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब मेकर्स ने उन्हें फिल्में ऑफर करना ही बंद कर दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 23, 2023

govinda-e1569420347215.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के डांस किंग कहे जाने वाले गोविंदा ( Govinda ) ने 90 और 2000 के दशक में सिनेमाजगत पर राज किया है। उनका नाम आज भी इंडस्ट्री के टॅाप स्टार्स में से गिना जाता है उन्होंने अपने कॅरियर में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक के साथ काम किया। लेकिन 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके गोविंदा की एक गलती ने उनका पूरा कॅरियर खराब कर दिया। साल 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर गोविंदा हर किसी के दिल पर राज करते थे, लेकिन एक कारण ने उनका सबकुछ उनसे छीन लिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब मेकर्स ने उन्हें फिल्में ऑफर करना ही बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

राखी से पहले इन अदाकाराओं ने भी पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, एक तो सिर पर पट्टी बांधे पहुंची थी पुलिस स्टेशन

सेट पर देर से आते थे गोविंदा
गोविंदा के दोस्त टीनू जी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक्टर को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि गोविंदा का कॅरियर नीचे गया जिसका कारण वो खुद ही थे। टीनू ने बताया कि गोविंदा प्रोफेशनल नहीं थे। इसी वजह से उनका कॅरियर बर्बाद हुआ। गोविंदा सेट पर घंटों देर से पहुंचते थे। इसकी वजह से उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, इसपर गोविंदा का कुछ और ही कहना रहा। एक्टर ने एक बार गुस्सा जाहिर करते हुए बताया था कि कैसे लोगों ने गुट बनाकर उनके लिए जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई आलिया- रणबीर की बेटी राहा की ये पहली तस्वीर! गोद में लिए खड़ी दिखीं एक्ट्रेस

लीड रोल ही करना चाहते थे गोविंदा
टीनू जी ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि गोविंदा सिर्फ लीड रोल ही करना चाहते थे इसी वजह से उन्होंने कई बार साइड रोल के ऑफर भी ठुकराए। ऐसे में धीरे-धीरे गोविंदा को फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए। गौरतलब है कि गोविंदा ने 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'हसीना मान जाएगी', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'दूल्हे राजा', 'हम', 'पार्टनर' और 'कुली नंबर वन' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।