
जिस 'लाल दुप्पट्टे' वाली एक्ट्रेस से Govinda ने पूछा था नाम, 29 साल बाद एक्ट्रेस का इतना बदल गया लुक
90 के दशक और इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस आईं और कब चली गईं किसी को पता ही नहीं चला. आज भी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो एक दो फिल्मों में ही नजर आईं, लेकिन अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 90s में एक दो फिल्मों में काम किया और इसके बाद शादी कर ली.
आपने गोविंदा (Govinda) और चंकी पांडे (Chunky Pandey) की फिल्म 'आंखे' (Aankhen) देखी है. उसमें एक गाना है 'ओ लाल दुपट्टे वाली' (O Lal Dupatte Wali). आज भी इस गाने को बेहद पसंद किया जाता है. आज भी लोग इस गाने को गाते हुए गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है.
इस गाने में गोविंदा (Govinda) ने जिस एक्ट्रेस से उसका नाम पूछा था रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) याद हैं. रितु शिवपुरी 29 साल पहले इसी फिल्म से फेमस हुई थीं. इस फिल्म के बाद रितु ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुईं और आखिरकार रितु फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में रितु ने बॉलीवुड से दूर होने की वजह बताई थी. उन्होंने बताया था कि 'उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से परेशानी थी. उन्हें कास्टिंग काउच जैसी चीजों का तो कभी सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग मौजूद थे तो काम देने के बहाने उन्हें मिलने या कॉफ़ी पर चलने का ऑफर देते थे' और यही बात उनको बिलकुल पसंद नहीं आई थी.
इसलिए उन्होंने फ़िल्मी दुनिया ही छोड़नी ठीक समझी. इसके बाद रितु शिवपुरी ने शादी कर ली और अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान देना शुरू किया. काफी सालों बाद वो एक बार फिर टीवी के सीरियलों में भी नजर आईं थी, लेकिन इस बारे में उन्होंने बताया कि जब वो शूटिंग से देर रात घर लौटती थीं तो उनके घरवाले सो जाया करते थे.
ऐसे में परिवार को वक्त ना देने का भी उन्हें मलाल होता था. इसलिए उन्होंने टीवी शो में भी काम नहीं किया. इसके बाद रितु ने जूलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया और वो काफी सक्सेसफुल हैं. रितु के लुक की बात करें तो वह पहले से और ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. वो 47 साल की हैं.
Published on:
24 Mar 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
