
Govinda Secretary Shashi Prabhu Dies
Govinda Secretary Shashi Prabhu Death: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट गया है। खुद गोविंदा को समझ नहीं आया कि ये क्या हो गया। गुरुवार को गोविंदा के सेक्रेटरी का निधन हो गया है। सेक्रेटरी शशि प्रभु गोविंदा के बेहद करीब थे। गोविंदा के वह सेक्रेटरी के साथ ही वह उनके एक अच्छे दोस्त भी थे। दोनों काम के साथ अपनी पर्सनल प्रॉब्लम भी एक दूसरे को बताते थे। अब ऐसे में एक्टर ने अपना करीबी दोस्त खो दिया है। गोविंदा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। बार-बार अपने आंसू हाथों से पोछ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि शशि गोविंदा के कितने अहम थे।
गोविंदा को जैसे ही खबर मिली शशि प्रभु नहीं रहे, वह आनन-फानन में उनके घर पहुंच गए। शाम तक वहां रहे और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शशि प्रभु का निधन 6 मार्च को शाम 4 बजे हुआ है। शशि प्रभु पिछले कई सालों से गोविंदा के लिए काम कर रहे थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। शशि हर सुख-दुख में गोविंदा के साथ मजबूत से खड़े नजर आते थे। जब एक्टर के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी थी तब भी वह गोविंदा के साथ थे और जब अभी हाल ही में सुनीता संग उनके तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा तो भी उन्होंने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा। हर मुसीबत में शशि प्रभु ने उनका बचाव किया था।
शशि प्रभु गोविंदा के साथ साल 1986 से थे, उस वक्त एक्टर की फिल्म इल्जाम रिलीज हुई थी। उनका सिर्फ गोविंदा के साथ ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है। शशि प्रभु की अंतिम विदाई में गोविंदा बोरीवली में स्थित उनके घर गए और आखिरी मौके पर अपने दोस्त के परिवार के साथ रहे।
Published on:
07 Mar 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
