महाकाल के गर्भगृह में हैंडबैग ले जाने पर बुरा फंसी गोविंदा की पत्नी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मुंबईPublished: May 18, 2023 10:23:00 am
Sunita Ahuja Trolled : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में हैंडबैग लेकर जाने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन यानी सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहुजा (Sunita Ahuja) हाल ही में उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में दर्शन करने पहुंची। जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुनीता मंदिर के गर्भगृह में बैठी हुई दिख रही हैं। इस बीच उन्होंने एक हैंडबैग कैरी किया हुआ है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है। बता दें कि मंदिर के गर्भगृह के अंदर पर्स जैसी चीजों को ले जाना सख्त मना होता है।