scriptExtraction 2 Explosive trailer release Chris Hemsworth seen doing tremendous action thriller movie watch it | Extraction 2 Trailer Out : 'एक्सट्रैक्शन 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ | Patrika News

Extraction 2 Trailer Out : 'एक्सट्रैक्शन 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ

locationमुंबईPublished: May 17, 2023 03:39:35 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Extraction 2 Trailer Out : क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। छोटे से ट्रेलर में सुपरस्टार को जबरदस्त एक्शन फॉर्म में देखने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।

extraction_2_explosive_trailer_release_chris_hemsworth_seen_doing_tremendous_action_thriller_movie_watch_it.png
हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' (Extraction 2) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 36 सेकेंड के इस ट्रेलर में क्रिस हेम्सवर्थ जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखने के बाद फैंस भी उनकी फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं। जाहिर है कि दुनियाभर में मार्वल फिल्मों में 'थॉर' की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस की एक्टिंग के दिवानों के लिए ये एक खुशखबरी है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.