
Rishi kapoor and Neetu Singh wedding photo
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 30 अप्रैल को दुनिया से अलविदा ले ली। सेलेब्स से लेकर फैंस तक कोई इस खबर से उभर नहीं पा रहा है। वहीं ऋषि कपूर के दोस्त, उनके करीबी चिंटू जी की जिंदगी से जुड़े हुए कई किस्से साझा कर रहे हैं। जिसमें से एक ऋषि कपूर और नीतू सिंह (Neetu Singh) की शादी का किस्सा है। दोनों की शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे लेकिन जो सबसे खास बात थी वो ये कि पाकिस्तान से भी गायिकी के लिए दिग्गज कलाकार बुलाए गए थे। इस बात को हाल ही में राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) शेयर किया है।
जब कलाकारों की बात की जाती है तो भारत और पाकिस्तान के कई आर्टिस्ट एक ही मंच पर साथ दिखाई देते हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों की भारत ने हमेशा सराहना की है और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी मौका दिया है। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पाकिस्तान से नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) को बुलाया गया था। उनकी शानदार गायिकी से हर कोई वाकिफ है, उन्होंने ऋषि-नीतू की शादी में भी ऐसे ही समां बांध दिया था।
सिंगर राहत फतेह अली खान ने ट्विटर के जरिए ऋषि कपूर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मेरे चाचा नुसरत फतेह अली खान और मेरे पिता को परफॉर्म करने के लिए खासतौर पर राज कपूर साहब द्वारा ऋषि कपूर जी की शादी में बुलाया गया था। सालों से हमारे परिवारों के बीच टैलेंट के लिए आदर और स्नेह रहा है। मेरी संवेदना नीतू जी, रणबीर कपूर और पूरे कपूर परिवार के साथ हैं।
बता दें कि ऋषि कपूर की तबीयत 29 अप्रैल को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। साल 2018 से वो ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि उन्होंने अपना इलाज न्यूयॉर्क में रहकर कराया था, उसके बाद वो भारत लौट आए थे।
Published on:
02 May 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
