
Mogul Biopic
मुंबई। बॉलीवुड संगीत की दुनिया के बेताज 'बादशाह' कहे जाने वाले स्वर्गीय गुलशन कुमार पर बायोपिक बन रही है। इस बायोपिक का नाम 'मोगुल' ( Mogul Movie ) बताया जा रहा है। पहले चर्चा थी कि आमिर खान या अक्षय कुमार को इस मूवी में लीड रोल दिया जा रहा है। लेकिन बार-बार इस खबर में बदलाव होते रहे। अब गुलशन के बेटे भूषण कुमार ने 'मोगुल' को लेकर खुलासा किया है।
निर्माता, संगीत निर्देशक और टी-सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार ने एक एजेंसी के साथ बातचीत में बताया कि गुलशन कुमार पर बायोपिक ( Gulshan Kumar Biopic ) बन रही है। करीब 2 महीने के समय में इस मूवी के निर्देशक और मुख्य कलाकारों के नामों का खुलासा किया जाएगा। भूषण का कहना है कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। चीजें समय पर होंगी।
भूषण ने बताया कि इस मूवी में गुलशन कुमार की भूमिका निभाने वाले कलाकार को बहुत मेहनत करनी होगी। क्योंकि गुलशन कुमार जैसा दिखने के लिए जरूरी बदलाव लाने में कम से कम 1 साल का समय लगेगा। भूषण का कहना है कि वह फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता सकते, लेकिन मूवी बन रही है। 2021 या 2022 में ये बायोपिक निश्चित रूप से रिलीज हो जाएगी।
गौरतलब है कि गुलशन कुमार ने 1980 और 1990 के शुरूआती सालों में बॉलीवुड संगीत में खासा योगदान किया। गुलशन की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ( T Series ) बॉलीवुड संगीत का पर्याय बन गई थी। यहां तक की क्षेत्रीय संगीत पर भी गुलशन की कंपनी ने एकछत्र राज किया। 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी।
Published on:
02 Aug 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
