
hina Khan
हिना खान Hina Khan की डेब्यू फिल्म 'हैक्ड' hacked movie हाल ही रिलीज हुई है। इस थ्रिलर मूवी में हिना को एक 19 साल का लड़का फोन करके परेशान करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में भी वे एक ऐसी ही घटना का शिकार हो चुकी हैं। जिसमें उन्हें एक स्टॉकर ने काफी परेशान किया था।
दीदार के लिए बिल्डिंग के बाहर खड़े रहते हैं लोग
एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया कि पब्लिक फिगर होेने की वजह से लोग उन्हें प्यार करते हैं और उनकी बिल्डिंग के सामने खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टॉकर्स का भी सामना करना पड़ा है।
हिना ने सुनाई पीछा करने वाले की कहानी
हिना ने अपनी रियल जिंदगी में घटी एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक ऐसा बंदा है जो अभी भी उनका पीछा करता है। उसने मैसेज भेजने से शुरुआत की थी। हालांकि, वे उसे नहीं जानतीं। उसने बाद में उन्हें वीडियो भेजा जिसमें वह बिलख रहा था। उसे देखकर दया की भावना आने के चलते हिना खान ने मैसेज कर उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी। लेकिन वो नहीं समझा।
कई बार दी धमकी
हिना का कहना है कि उस स्टॉकर ने मुझे धमकी दी थी कि वह अपनी नस काट लेगा या फिर घर छोड़ देगा। जिससे वह डर गई थीं। वह मैसेज करके बोलता था कि 1 बजे मिलेगा, लेकिन वह कौन है, कहां है, कैसे मिलेगा ये सब कुछ नहीं लिखता था।
स्टॉकर ने बदले कई नंबर
हिना उस वक्त घर से बाहर निकलने में डरती थीं। वह लगातार स्टॉकर के नंबर ब्लॉक करती रहती थीं और लेकिन उसने करीब 20 नंबर बदल डाले। बता दें कि हाल ही में हिना खान ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
Updated on:
07 Feb 2020 04:56 pm
Published on:
07 Feb 2020 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
