हंसिका मोटवानी ने सोहेल के साथ सूफी नाइट में की ड्रीम एंट्री, फैंस ने कहा माशा अल्लाह….
Hansika and Sohael Sufi night Video: 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल खतुरिया (Sohael Khaturiya) के साथ सात फेरे लेंगी हंसिका मोटवानी। दोनों की शादी की रस्में जयपुर के मुंडोता किले में शुरू हो चुकी हैं। इससे पहले हंसिका मोटवानी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वहीं शुक्रवार की रात को हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल खतुरिया का संगीत था, जिसमें कपल ने सूफी नाइट का आयोजन करवाया था। हंसिका मोटवानी ने सोहेल खतुरिया का हाथ थामे की शानदार एंट्री। हंसिका मोटवानी और सोहेल का यह सूफी नाइट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं माशा अल्लाह....