25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर आज भी क्यों सिंगल हैं अक्षय खन्ना, 27 साल बड़ी राजनेता को भी करना चाहते थे डेट

अक्षय खन्ना ने बाॅलीवुड में कई फिल्में में काम किया और अपने शानदार अभिनय से अभिनेता ने लाखों लोगों के दिलों पर राज भी किया हैं। आज यानी 28 मार्च को अक्षय का जन्मदिन है। इस खास मौक पर चलिए जानते हैं आखिर क्यों अभिनेता ने 47 साल की उम्र में भी नहींं की हैं शादी।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 28, 2022

happy birthday Akshaye Khanna, why is Akshaye Khanna still single

happy birthday Akshaye Khanna, why is Akshaye Khanna still single

अक्षय खन्ना का नाम बाॅलीवुड के फेंमस अभिनेता के लिस्ट में आता हैं। अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी अक्षय खन्ना ने। अक्षय खन्ना दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं। उन्होने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं।हालांकि लंबे समय से अक्षय खन्ना फिल्मों से दूर हैं।आखिरी बार अक्षय सेक्शन 375 में नजर आए थे।28 मार्च को अक्षय का जन्मदिन है। इस साल वह 47 साल के होने वाले हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद भी आखिर अभिनेता ने क्यों नहीं की शादी।

अक्षय खन्ना ने बाॅलीवुड में डेब्यू फिल्म 'हिमालय पुत्र' से किया था। इस फिल्म को उऩके पिता विनोद खन्ना ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म के बाद से ही अभिेनेता अक्षय खन्ना को तमाम फिल्मों का ऑफर मिलने लगा था।

बता दे कि इस फिल्म के बाद अक्षय खन्ना को फिल्म बॉर्डर में देखा गया था। इस फिल्म के लिए अभिनता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी अवार्ड मिला था। अक्षय खन्ना की निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन अक्षय खन्ना की निजी जीवन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

अभिनेता अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड की 2-3 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था। लेकिन उन्होने किसी भी अभिनेत्री के साथ शादी नहीं की। 47 साल होने के बावजूद वह अब भी सिंगल जीवन जी रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड की फेमस फैमिली कपूर खानदान में करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर उनकी शादी अक्षय खन्ना से करना चाहते थे। हालांकि बाद में करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया।

आपको बता दे कि अभिनेता अक्षय खन्ना का नाम भले ही बाॅलीवुड की कई अभिनेत्रीयों के साथ जुड़ हो लेकिन उऩ्होने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात नहीं की हैं। लेकिन एक बार अक्षय खन्ना ने एक चैट शो में इस बात का खुलाशा किया था कि वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को डेट करना चाहते थे।

यह भी पढ़े- RRR एक्टर राम चरण की बीवी इस अरबपति की हैं पोती, करोड़ों के मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार