28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज करोड़ों में खेल रहा ये अभिनेता कभी स्टेशन पर सोकर गुजारी थी रातें, जानें उनके बारे में ये 10 अनसुनी बातें…

एक्टर दूसरी शादी बाॅलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा से की।

2 min read
Google source verification
Anupam Kher

Anupam Kher

बॉलीवुड के कॉमेडियन, विलेन और एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher) का आज जन्मदिन (Birthday) है। आज अनुपम 64 बरस के हो चुके हैं। उनका जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था। अनुपम के पिता पेशे से क्लर्क थे और उनकी मां हाउस वाइफ। आज वह भले ही सफलता का स्वाद चख रहे हों लेकिन उनका शुरुआती दौरा काफी संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में कई बार मुंबई के रेलवे स्टेशन पर ही राते गुजारी हैं। आज हम आपको अनुपम के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई खास बाते (Anupam Kher Unknown Facts) बता रहे हैं...

1- अनुपम खेर ने शिमला के डी.ए.वी. स्कूल से पढ़ाई की थी।

2- ये बात कम लोग जानते हैं की अनुपम एक कश्मीरी पंडित हैं।

3- साल 1984 में आई मूवी 'सारांश' को अनुपम की डेब्यू मूवी बताया जाता है, जिसमें उन्होंने मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था।

4- बॉलीवुड फिल्म 'ओम जय जगदीश' से अनुपम ने डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर ने अलग-अलग रोल प्ले किए थे।

5- अनुपम ने ना सिर्फ हिंदी फिल्में बल्कि अमरीकन, ब्रिटिश और चाइनीज मूवी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

6- अनुपम ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी रोल प्ले किए हैं, जिसके लिए उन्हें लगातार 5 फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स मिल चुके हैं। लेकिन अनुपम के कॉमेडी रोल से ज्यादा फैंस ने उनके नेगेटिव रोल को पसंद किया है।

7- बॉलीवुड में अनुपम खेर ऐसे पहले एक्टर हैं, जिन्होंने सिर्फ कॉमेडी में 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं। इसके अलावा वह 8 बार लगातार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं।

8- भारत सरकार द्वारा अनुपम खेर को साल 2004 में पद्मश्री और साल 2006 में पद्मभूषण से सम्मान भी मिल चूका है।

9- अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती के साथ हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और बाद में दोनों अलग हो गए।

10- मधुमालती से अलग होने के बाद साल 1985 में अनुपम ने दूसरी शादी अभिनेत्री किरन खेर से की।