27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी बसों में लिपस्टिक-नेल पॉलिश बेचते थे अरशद वारसी, बच्चन परिवार के इस शख्स की वजह से मिला फिल्मों में काम

अरशद की लवलाइफ की बात करें तो उन्होंने मारिया गोरेटी से लव मैरिज की है।

2 min read
Google source verification
Arshad Warsi

Arshad Warsi

बॉलीवुड में सर्किट के नाम से मशहूद एक्टर Arshad Warsi आज यानी 19 अप्रेल को को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। आज सफलता के शिखर पर बैठे अरशद का बचपन बेहद ही गरीबी में गुजरा है। बिना किसी फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाई। अपने कॅरियर के शुरुआत में अरशद ने काफी स्ट्रगल किया। आइए जातने हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...

बसों में बेचते थे कॉस्मेटिक का सामान:
अरशद का जन्म मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ। महज 14 साल की उम्र में उनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया और वह अनाथ हो गए। परिवार की जिम्मेदारी आने की वजह से वह 10वीं तक ही पढ़ सके। इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए। यहां तक कि एक समय ऐसा आ गया था जब उन्हें मुंबई की बसों और घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचनी पड़ी थी।

जया बच्चन की वजह से मिला काम:
अरशद ने बॉलीवुड में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से एंट्री की। इस फिल्म में काम करने के लिए अरशद को एक्ट्रेस जया बच्चन ने ऑफर दिया था। इसके बाद अरशद ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन फिल्म 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। वह एक बेतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे कोरियोग्राफर भी रहे।

अरशद ने की लव मैरिज:
अरशद की लवलाइफ की बात करें तो उन्होंने मारिया गोरेटी से लव मैरिज की है। दोनों की मुलाकात मलहार कॉलेज फेस्टिवल में हुई थी। इस फेस्टिवल में अरशद बतौर जज पहुंचे थे। अरशद को मारिया का डांस काफी पसंद आया। बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और साल 1999 में वेलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी, 1999 को दोनों ने शादी कर ली। आज अरशद और मारिया के दो बच्चे हैं।