28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये एक्ट्रेस थी परवीन बाबी की हमशक्ल, पति पर लगा चुकी हैं घरेलू हिंसा का आरोप, दो बार की शादी और फिर…

Parveen Babi birthday का जन्म 4 अप्रेल, 1949 को गुजारत के जूनागढ़ में हुआ था।

2 min read
Google source verification
Parveen Babi

Parveen Babi

इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक एक्ट्रेसेस के हमशक्श सामने आ रहे हैं। हाल ही में जैकलिन फर्नांडीस, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं। वहीं क्या आप जानते हैं की 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा परवीन बाबी (Parveen Babi) की भी एक हमश्कल है जो आज भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं। अगर नहीं जानते तो आज हम परवीन बाबी के जन्मदिन पर आपको उनसे मिलाएंगे। बता दें कि आज परवीन का जन्मदिन (Parveen Babi birthday) है। उनका जन्म 4 अप्रेल, 1949 को गुजारत के जूनागढ़ में हुआ था। तो आइए जानते हैं परवीन की हमश्कल के बारे में...

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Deepshika Nagpal) की। दीपशिखा छोटे पर्दे पर एक जाना पहचाना चेहरा हैं। दीपशिखा को जब पहली बार लोगों ने पर्दे पर देखा था तब उन्होंने यही कहा था की ये बिल्कुल परवीन बाबी की तरह दिखती है। बता दें कि दीपशिखा ने टीवी के बाद सबसे पहले फिल्म 'कोयला' में नोटिस किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 'बादशाह', 'पार्टनर', 'प्यार में ट्विस्ट' और 'कॉरपोरेट' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। फिल्मों में कोई खास सफलता मिलता ना देख उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया। यही नहीं वह 'बिग बॉस 8' में भी नजर आ चुकी हैं।

दीपशिखा उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्होंने अपने पूर्व पति केशव अरोड़ा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज करवाने के दौरान दीपशिखा ने बताया था कि 'केशव मेरे घर आया और पैसे मांगने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। मेरे नाक से खून बहने लगा और मुझे गंभीर चोटें भी आईं।' बता दें कि साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। दीपशिखा ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दायर की थी लेकिन बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी। इससे पहले दीपशिखा ने 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से शादी की थी। शादी के 10 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।