28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Spcl: रितिक रौशन का घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं, देखें Inside PHOTOS

रितिक रौशन (Hrithik Roshan) के जन्मदिन पर देखें उनके घर की झलक बेहद आलीशान है रितिक रौशन का घर अवॉर्ड विनिंग आर्क‍िटेक्ट ने डिज़ाइन किया है रितिक का घर

2 min read
Google source verification
,

,

नई दिल्ली | रितिक रौशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जो देश ही नहीं विदेशों में भी बहुत ज्यादा फेमस हैं। आज बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक का बर्थडे (Hrithik Roshan Birthday) है। रितिक रौशन 46 साल के हो गए हैं लेकिन वो किसी यूवा लड़के से कम नहीं लगते। रितिक अपनी लाइफ में जितने स्टािलिश हैं उतना ही आलीशान उनका घर भी है। यकीनन आपने रितिक के घर की इन्साइड फोटोज़ नहीं देखी होंगी। रितिक के घर सी-फेसिंग है और उनके घर पॉजिटिविटी से भरा हुआ है।

कपिल शर्मा को भारती सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- तुम्हारा तो.. देखें Video

रितिक (Hrithik Roshan) का अपॉर्टमेंट 4 BHK है जो लगभग 3000 स्कवायर फुट में फैला हुआ है। उनका घर लिविंग रूम और दो बेडरूम में बंटा हुआ है। वहीं रितिक ने घर में ऑफिस भी बना रखा है जहां मोटिवेशनल कोट्स लगे हुए हैं। उनके इस खूबसूरत घर को अवॉर्ड विनिंग आर्क‍िटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर आशि‍ष शाह ने डिजाइन किया है। घर में कलरफुल पत्थरों से डेकोरेशन की गई है। सुत्रों के मुताबिक, रितिक को अपने इस घर के इंटीरियर का आइडिया कटरीना कैफ के घर को देखकर आया था। कटरीना के घर का इंटीरियर भी आशि‍ष शाह ने ही डिजाइन किया था।

एक बार फिर नाना पाटेकर पर भड़की तनुश्री दत्ता, बताया दूसरा आसाराम.. लगाए बड़े आरोप

रितिक रौशन (Hrithik Roshan) को किताबे पढ़ने का बहुत शौक है इसीलिए उन्होंने बुक्स का कलेक्शन भी बढ़िया ढंग से किया है। उन्होंने यहां आरामदायक फर्नीचर लगाया है ताकि अपने कंफर्ट के हिसाब से कोई भी बैठ सके। बता दें कि रितिक का ये घर जुहू स्थित प्राइम बीच बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। यहीं पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी घर है। रितिक के इस घर का हर कोना बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।